Indian News : सरगुजा । मां महामाया एयरपोर्ट पर निर्माण का काम पूरा होने व ट्रायल लैंडिंग सफल होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सरगुजा पहुंच रहे है. उनके साथ स्थानीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी दरिमा पहुंचेंगे. सीएम भूपेश बघेल व टीएस सिंहदेव विशेष विमान से अंबिकापुर आ रहे हैं. इस दौरान वे नव निर्मित एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के साथ ही तैयारियों का जायजा भी लेंगे.
सीएम के अंबिकापुर दौरे को लेकर शुक्रवार सुबह से ही कलेक्टर व जिले के आला अधिकारी दिनभर एयरपोर्ट पर ही डटे रहे. जारी कार्यक्रम के तहत सीएम भूपेश बघेल 6 मई को सुबह 11 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से विशेष विमान से सरगुजा के लिए रवाना होंगे.
11.40 बजे मां महामाया एयरपोर्ट पहुंचने के बाद तैयारियों का जायजा लेंगे. इसके बाद दोपहर 12.20 बजे सीएम मध्य प्रदेश के सीधी अंतर्गत ग्राम सुपेला के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे. उसके बाद सुपेला से दोपहर 4.30 बजे वापस लौटने के बाद शाम 5 बजे मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा से विशेष विमान में बैठकर बैंगलोर के लिए रवाना होंगे.