Indian News : छत्तीसगढ़ ( chhattisgarh) स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन के लिए होड़ मची है।स्कूलों सीट की संख्या कई गुना ज्यादा आवेदन आ रहे हैं।प्रदेश भर में करीब 35 हजार सीट पर डेढ़ लाख से अधिक आवेदन आए हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर ( bilaspur) में 3 नए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारंभ करने की घोषणा की हैं। बिलासपुर ( bilaspur) नगर निगम महापौर रामशरण यादव के मांग पत्र पर सीएम बघेल ने कलेक्टर को आवश्यक निर्देश दिए। इनमें लाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक शाला में पहली से 12वीं तक, अंबेडकर उच्चतर माध्यमिक शाला में पहली से 12वीं तक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तिलक नगर में पहली से 8वीं तक खोलने की घोषणा की है।

बिलासपुर ( bilaspur) वालों को एक और सौगात दी

नगर निगम महापौर रामशरण यादव ने सीएम की घोषणा पर आभार जताते हुए कहा कि बिलासपुर में बढ़ते ही विद्यार्थियों की संख्या और शिक्षा के बढ़ते स्तर के मद्देनजर अंग्रेजी ( english medium school) मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा सीएम ने करके बिलासपुर वालों को एक और सौगात दी है।

You cannot copy content of this page