Indian News : CM भूपेश बघेल का प्रदेश में दौरा कार्यक्रम चल रहा है। दौरे के पहले दिन कुसमी में CM एक्शन में दिखे। शिकायत के बाद मुख्यमंत्री कुसमी नगर पंचायत के CMO को निलंबित करने का आदेश दिया।

मुख्यमंत्री जब सरकारी योजनाओं का फीडबैक ले रहे थे, तो उस दौरान शशिकला नाम की महिला ने गरीबी रेखा से नाम कटने की CM से शिकायत की। शशिकला ने बताया कि वो राशन के लिए भटक रही है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।

CM भूपेश बघेल इससे पहले कुसमी पहुँचते ही हैलीपेड के सामने स्थित कुसमी थाना निरीक्षण के लिए पहुँचे । थाना परिसर में प्रवेश करते ही CM ने श्री राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना कर भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। CM भूपेश बघेल से थाना परिसर में Police के परिजनों ने मुलाकात की और उन्हें साप्ताहिक अवकाश तथा पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए धन्यवाद दिया।

CM भूपेश बघेल प्रोटोकॉल तोड़ते हुए अपनी गाड़ी से नीचे उतरे और लोगों के बीच जा पहुंचे और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा कि Police से संबंधित कोई समस्या तो नहीं। CM ने शासकीय उचित मूल्य दुकान कुसमी का निरीक्षण किया।

You cannot copy content of this page