Indian News : टीकमगढ़ | मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को टीकमगढ़ में लाठियां घुमाईं । वे लाड़ली बहना उपहार और आभार कार्यक्रम में शामिल होने गए थे । यहां लाड़ली बहनों ने उन्हें 30 फीट लंबी राखी बांधी । सीएम ने कन्या पूजन किया । छोटी बच्ची को झूला भी झुलाया । इसके बाद जनसभा को संबोधित किया । सीएम डॉ. मोहन ने जनसभा में कहा कि टीकमगढ़ के लिए सब कुछ मिलेगा, कांग्रेस ने कुछ नहीं दिया । सीएम ने किसानों से कहा कि अपनी जमीन मत बेचना। आने वाले समय में खेती से बहुत लाभ होगा । सरकार पशु पालकों के लिए भी बोनस चालू करेगी ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

सीएम ने कहा कि आप मृत्यु भोज और शादी विवाह में अनावश्यक खर्च न करें। पैसा बचाकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएं। उन्होंने टीकमगढ़ की गुजिया और मुंगौड़ी की भी तारीफ की । सीएम आज लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपए और गैस सिलेंडर के लिए 450 रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर किया । रक्षाबंधन के चलते इस बार महिलाओं के खातों में ढाई सौ रुपए अतिरिक्त डाले जाएंगे । कार्यक्रम में टीकमगढ़ जिले की करीब 25 हजार लाड़ली बहनें शामिल हुईं ।

You cannot copy content of this page