Indian News : जानवरों की हरकतें, उनका दिमाग कई बार कुछ ऐसा कर नज़ारा दिखा जाते हैं, जिसपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. या फिर उनकी सोच के बारे में सोच-सोचकर इतनी हंसी आने लगती है कि, पेट में बल पड़ जाए. ऐसी ही एक हरकत से एक जानवर कई लोगों को खुद की सोच के बेहद करीब लगने लगा. लेकिन क्यों? इसे आगे देखेंगे आप.
में एक चिंपैंजी की हरकत देख आप सोच में पड़ जाएंगे. हाथ, पैर, मुंह में संतरा ठूंसकर वो इस कदर चल रहा था जैसे महीने का राशन के आज आखिरी दिन था और सब खरीदना ज़रूरी था. @buitengebieden के ट्विटर पर इस शेयर वीडियो को करीब 30 लाख व्यूज़ मिले. और लाइक्स भी लाख तक पहुंच रहे हैं.
भर-भरकर संतरे ले जाने के पीछे क्या है चिंपैंजी का इरादा?
एनिमल वर्ल्ड के वीडियो हमेशा से ही सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं. यही वजह है कि इंटरनेट जानवरों की मज़ेदार वीडियोज़ से भरा पड़ा है. इन्हीं में से एक वीडियो है उस चिंपैंजी का जिसे लाखों लोगों ने कई बार देखा. लेकिन उनका मन नहीं भरा. दरअसल वीडियो में एक चिंपैंजी ने एक साथ ढेर सारे संतरे पकड़ रखे थे. हाथों में जगह कम पड़ गई तो उसने कुछ संतरे मुंह में एक-एक अपने पैर के पंजों में भी फंसा लिए और ऐसे ही आगे बढ़ने लगा. वीडियो देख लोग सोच में पड़ गए आखिर ये करना क्या चाहता है. जिसके जवाब में एक से एक आइडिया और काल्पनिक स्टोरी सुनने को मिली जो बड़ी मज़ेदार है.
Who can relate? 😅 pic.twitter.com/1dhgO6pUS3
— Buitengebieden (@buitengebieden) July 7, 2022
दुकान पर सेल लगी हो तो ऐसा ही करते हैं लोग
चिंपैंजी के इस वीडियो को ट्विटर पर कैप्शन दिया गया था “Who can relate”? (कौन संबंधित कर सकता है?) जिसके बाद लोगों की बातें सुन हंसी आ जाएगी. एक यूज़र ने कहा कि ऐसा लगता है मानों एक साथ सारा राशन घर ला रहा हो. एक ने लिखा, यही वजह है कि महिलाएं अपनी ड्रेस में पॉकेट चाहती हैं. तो वहीं एक और यूज़र ने लिखा- ऐसा तब होता है जब मुझे स्टोर पर कार्ट नहीं मिलती, लेकिन सामान का एक गुच्छा दिखाई देता है जिसके बारे में मैने सोचा नहीं था, लेकिन शॉप में देखकर मन आ गया. और मुझे लगता है कि ऐसा तब होता जब किसी शॉप पर बड़े सस्ते दाम वाली सेल लगी हो तो एक बार में सारी दुकान खरीद लाने का मन हो जाए, तो लोग ऐसे ही ठूंस-ठूंसकर करते हैं खरीददारी.