Indian News : कोटा | निवेश के नाम पर लोगों से ठगी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया । आरोपियों ने एमएलएम कंपनी बनाई । लोगों को मुनाफे का लालच देकर कम्पनी में इंवेस्ट करवाया । फिर रूपए लेकर कंपनी का ऑफिस बंद करके फरार हो गए । मामला सामने आने के बाद जांच के लिए एसआईटी का गठन किया । एसआईटी की टीम ने कंपनी के डायरेक्टर ओम प्रकाश नागर , विष्णु सैनी को गिरफ्तार किया है । जांच में आरोपियों के पास से 10 करोड़ का हिसाब किताब की बात सामने आई है |
डीएसपी राजेश टेलर ने बताया कि 23 जुलाई 2023 को फरियादी नरेश कुमार दीक्षित ने कोतवाली थाने में शिकायत दी थी । शिकायत में बताया कि मैने व मेरे परिचितो ने स्काई हाई विन कंपनी में 42 लाख का निवेश किया । कंपनी ने मुनाफा देने के नाम पर हमारे पैसे हड़प लिए । शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कंपनी के दो डायरेक्टर को पकड़ा है । एसआईटी की टीम कोटा व अन्य जगह पर स्काई हाई विन के ऑफिस खोलने व सॉफ्टवेयर डेवलपर के संबंध में जांच कर रही है । साथ ही लोगों से ठगी गई रकम बरामदी के बारे में पूछताछ कर रही है ।
Read More >>>>> स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश उत्सव मनाया गया | Chhattisgarh
शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपियों ने साल 2021-22 में स्काई हाई विन नाम से एमएलएम कंपनी बनाई । झालावाड़ रोड़ स्थित एक होटल में ऑफिस खोला । कंपनी क्राउड फंडिंग के आधार पर काम करती। यानी भीड़ का पैसा भीड़ को बांटती । 2000 रुपए लेकर आईडी बनाते । इसके बाद आईडी के नीचे जितने लोग जुड़ते जाते, उतना की कमीशन मिलता रहता । इसी लालच में लोग कम्पनी से जुड़ते गए । लोगो ने अपनी मेहनत का पैसा निवेश कर दिया। इधर कंपनी ने मौका देखकर ऑफिस बंद कर दिया। डायरेक्टर पैसे लेकर फरार हो गए । अबतक ठगी के शिकार 15-20 पीड़ित सामने आ चुके है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153