Indian News : रायपुर। फिल्म जगत का सबसे बड़ा शो छॉलीट्यूब अवॉर्ड सेरेमनी 2022 (chollitube award ceremony 2022) का शानदार आयोजन दीनदयाल ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ी फ़िल्म जगत के सभी सितारों ने शिरकत की । यह आयोजन ऑर्बिट मीडिया ग्रुप द्वारा किया गया, जिसमें प्रदेश के समस्त छत्तीसगढ़ी कलाकार, निर्माता, निर्देशक व गायक शामिल हुए।
आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ रमन सिंह (Dr. Raman Singh) ने ऑर्बिट मीडिया ग्रुप की सराहना करते हुए आयोजन को बहुत ही भव्य और मनमोहक कहा। आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर के सर्व प्रथम ऑर्बिट मीडिया ग्रुप के सी ई ओ ओमप्रकाश साहू (CEO Omprakash Sahu) ने सभी अथितियों और कलाकारों का धन्यवाद किया और कार्यक्रम की जानकारी और उसके पीछे का उद्देश्य बताते हुए छत्तीसगढ़ी मोबाइल ऑडियो app लॉन्च करने की बात कही और साथ ही छत्तीसगढ़ी फ़िल्म उद्योग के लिए मासिक पत्रिका की भी घोषणा की।
जिसके उपरांत अवार्ड सेरेमनी को प्रारंभ किया गया, सर्वप्रथम कार्यक्रम में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड संतोष जैन को दिया गया, रियल लफर हीरो अवार्ड डॉ अजय सहाय को दिया। साथ ही मोहन सुंदरानी को भीष्मपितामह अवार्ड से भी नवाजा गया।
आयोजन में 31 केटेगरी में फ़िल्म जगत के कलाकारों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए अवार्ड से नवाजा गया। जिसमे मन कुरेशी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फ़िल्म डार्लिंग प्यार झुकता नही के लिए तो अनिकृति ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री फ़िल्म मैं दिया तै मोर बाती के लिए ताज अपने नाम किया ।
कार्यक्रम में लाइव परफॉर्मेंस किया गया जिसमें ओम अग्रहरी, आकाश सोनी एंड टीम और 2 फ़िल्म का प्रोमोशन किया गया।
ऑर्बिट मीडिया ग्रुप की तरफ से छत्तीसगढ़ी एल्बम का भी सम्मान किया गया। जिसमें मोल निक लगे रानी को यूट्यूब में आज तक का सबसे ज्यादा देखें जाने वाला वीडियो का अवार्ड मिला तो वही मोहिनी एल्बम ने 3 अवार्ड अपने नाम किया जिसमें मोस्ट ट्रेंडिंग, मेल एंड फीमेल सिंगर है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, जस गीत सम्राट एवं कांग्रेस संस्कृति प्रकोष्ठ दिलीप षडंगी, डॉ अजय सहाय, फिल्म अभिनेता राजेश अवस्थी, मोहन सुंदरानी, संतोष जैन, श्रीनेचर ग्रीन एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज पाण्डेय, फाउंडर समृद्धि रियल एस्टेट एवं सी ऍम डी चॉइस शॉपिंग मार्ट फनिक कुमार सिंह, डॉ संदीप सुरीन, डॉ राज मनहर, फिल्म अभिनेता राकेश अवस्थी, राजेश मिश्रा, एयरटेल, मान थ्रेशर, श्री दानी केयर मल्टीस्पेसिलिटी, डॉ संदीप सुरीन उपस्थित हुए।
आयोजक मंडल से ऑर्बिट मीडिया ग्रुप के सी ई ओ ओमप्रकश साहू, डारेक्टर जगजीत सिंह, कमल सिंह, लीना वर्मा, सोनी ओझा, साधना, दीपक टंडन उपस्थित रहे।
एक नजर उन पर जिनका आज सम्मान हुआ, आवर्ड उनके नाम हुआ…
Best FILM डार्लिंग प्यार झुकता नहीं,
BEST ACTOR मन कुरैशी फिल्म एक और लव स्टोरी,
BEST ACTRESS अनिकृति चौहान फिल्म मैं दिया तै मोर बाती,
BEST DIRECTOR प्रणव झा फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं,
BEST VILLAIN अजय पटेल फिल्म प्रेम युद्ध,
BEST SUPPORTING ACTOR दादू साहू फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं,
BEST SUPPORTING ACTRESS दिव्या यादव फिल्म कहर,
BEST DEBUT ACTOR संदीप त्रिपाठी फिल्म मै वादा निभाहू,
BEST DEBUT ACTRESS वीणा सेंद्रे फिल्म प्रेम युद्ध,
BEST CHARACTER ARTIST (MALE) रजनीश झांझी फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं,
BEST CHARACTER ARTIST (FEMALE) शैल सोनी दीक्षित फिल्म मोर जोड़ीदार २,
BEST SINGER (MALE) अनुराग शर्मा फिल्म एक और लव स्टोरी,
BEST SINGER (FEMALE) श्वेता महिमा दास फिल्म प्रेम युद्ध,
BEST MUSIC सुनील सोनी फिल्म प्रेम युद्ध,
BEST LYRICS सुनील सोनी मोर फिल्म जोड़ीदार २,
BEST BACKGROUND MUSIC नभज्योति फिल्म एक और लव स्टोरी,
BEST STORY WRITER भारती वर्मा डार्लिंग प्यार झुकता नही,
BEST DIALOGUE प्रणव झा, शारदा, अमित, डार्लिंग प्यार झुकता नही,
अनुपम भार्गव फिल्म घर परिवार,
BEST VIDEO EDITOR मनीष मानिकपुरी फिल्म मै दिया तै मोर बाती,
BEST ACTION जुडो रामो फिल्म प्रेम युद्ध,
BEST CAMERAMEN तोरण राजपूत फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं,
BEST CHOREOGRAPHER चन्दन दीप फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं,
BEST VISUAL EFFECTS मनोज वर्मा फिल्म मै दिया तै मोर बाती,
BEST ART DIRECTOR नन्द कुमार चेलक फिल्म प्रेम युद्ध,
BEST AUDIOGRAPHER स्वप्निल स्टूडियो फिल्म घर परिवार,
BEST COMEDIAN तरुण बघेल फिल्म प्रेम युद्ध,
BEST MAKEUPMEN फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं,
BEST COUSTUME DESIGNER शिव नरेश केशरवानी फिल्म एक और लव स्टोरी,
BEST CHILD ARTIST सुमेध चौरे फिल्म मै वादा निभाहू,
BEST PRO दिलीप नामपल्लीवार फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं,
BEST POSTER मंडल ग्राफ़िक्स डार्लिंग प्यार झुकता नहीं फिल्म
MOST VIEWED ALBUM मोल निक लगे रानी
MOST TRENDING ALBUM ON YOUTUBE मोहिनी
BEST SINGER ALBUM (MALE) तोशंत कुमार
BEST SINGER ALBUM (FEMALE) मोनिका वर्मा