Indian News : दुर्ग । CISF के जवानों ने भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के अंदर से लोहा चोरी करके ले जाते हुए एक आरोपी को पकड़ा है। CISF ने चोरी के लोहे से भरी कार और आरोपी को भट्टी पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लोहा और कार को जब्त किया है, वहीं आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

भट्टी थाना टीआई केके कुशवाहा ने बताया कि बीएसपी की सीआईएसएफ यूनिट से जानकारी मिली थी कि एक आरोपी कार में चोरी का लोहा लेकर भाग रहा है। इसके बाद पुलिस की टीम ने सीआईएसएफ के साथ मिलकर कार का पीछा किया। सीआईएसएफ के जवान कामद कुमार ओझा ने कार को बीआरपी एरिया में रोका।

इसके बाद उसने अपने प्रभारी को सूचना दी। कार की तलाशी लने पर बीच की सीट के नीचे एक छिपा हुआ बॉक्स पाया गया। उसमें लोहे के 14 नग हैमर भरे हुए थे। आरोपी की पहचान स्टेशन मरोदा निवासी खिलेश्वर साहू (22 वर्ष) के रूप में हुई है। भट्टी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

You cannot copy content of this page