Indian News : उज्जैन | आज सावन का तीसरा सोमवार है। उज्जैन में महाकाल की सवारी के पहले वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। 10 मिनट से 1500 लोगों के एक साथ डमरू बजाने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया गया। गिनीज बुक से आए ऋषिनाथ ने इसकी घोषणा की। उन्होंने इसका सर्टिफिकेट सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक सतीश मालवीय और संतों को सौंपा। नाम दर्ज होते ही शक्ति पथ जय महाकाल और डमरू से गूंज उठा ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
शाम 4 बजे राजाधिराज महाकाल प्रजा का हाल जानने निकलेंगे । सवारी में महाकाल चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर, तो हाथी पर मनमहेश के स्वरूप में विराजित होंगे । महाकाल की भस्म आरती के लिए रविवार-सोमवार की दरमियानी रात 2.30 बजे मंदिर के पट खोले गए। भस्म आरती के दौरान भांग, चंदन, सूखे मेवों और आभूषणों से बाबा महाकाल का राजा स्वरूप दिव्य श्रृंगार किया गया । 15 हजार से अधिक श्रद्धालु ने भस्म आरती का दर्शन किया । मंदिर में बाबा के दर्शन का सिलसिला रात 10.30 बजे तक चलेगा । मंदिर प्रशासन को उम्मीद है कि 3 लाख से ज्यादा भक्त आज महाकाल के दर्शन करने आ सकते हैं ।