Indian News : CJI Chandrachud ने देश की सर्वोच्च अदालत यानी Supreme Court का अपना आधिकारिक वॉट्सऐप नंबर जारी किया है. अब वॉट्सऐप मैसेज के जरिए वकीलों को वाद सूची, केस दाखिल करने और सुनवाई के लिए सूचीबद्ध होने की जानकारी दी जाएगी. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने अपना आधिकारिक वॉट्सऐप नंबर जारी किया है. भारत के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) ने इसकी घोषणा की.

Read More>>>बदला मौसम का मिजाज, जानिए Chhattisgarh के मौसम का हाल….

क्या है वॉट्सऐप नंबर




87676-87676 वॉट्सऐप नंबर से अब वकीलों को केस दाखिल होने के बारे में आटोमेटेड मैसेज मिलेगा. इसके अलावा वकीलों को वाद सूची का नोटिफिकेशन भी मोबाइल पर मिलेगा. वाद सूची का मतलब है कि कोर्ट में सुनवाई के लिए उस दिन लगे मुकदमों की सूची. वकीलों को इसके साथ Electronic filing, Causelists ऑर्डर और जजमेंट से जुड़े नोटिफिकेशन भी इसी पर मिलेंगे. लेकिन इस नंबर पर कोई आम नंबरों से मैसेज या कॉल नहीं किया जा सकता. क्योंकि ये वन-वे कम्युनिकेशन नंबर है. मतलब सिर्फ इनकमिंग मैसेज. इस नंबर से कोई रिप्लाई नहीं मिलेगा और न कॉल बैक जैसी सुविधा है.

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

आटोमेटेड मैसेज किसी मामले के सफलतापूर्वक दाखिल होने पर प्राप्त होंगे. इसमें दर्ज मामलों में रजिस्ट्री द्वारा चिह्नित आपत्तियों के बारे में अधिसूचनाएं भी शामिल हैं. वेबसाइट पर उपलब्ध आदेश और निर्णय भी वॉट्सऐप के माध्यम से भी भेजे जाएंगे.

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page