Indian News : रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश में 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा की शुरुआत हो गई है। इस अभियान के तहत नगरीय निकायों में ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। राज्य शासन ने इस संदर्भ में नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

स्वच्छता अभियान की विशेषताएँ : ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा का उद्देश्य 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाना है। इस दौरान, स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने और स्थानीय भाषाओं में जागरूकता फैलाने के लिए श्रमदान, स्वच्छता अभियान और स्वच्छ भारत कल्चर फेस्ट जैसी गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी।

Read more>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े




नगर निगमों और पालिकाओं को निर्देश : राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने सभी नगरीय निकायों को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत स्वच्छता लक्षित इकाईयों का चिन्हांकन कर पोर्टल पर मैपिंग करने के निर्देश दिए हैं। अभियान के दौरान गंदे स्थलों की सफाई और स्वच्छता अभियान की गतिविधियों का व्यापक स्तर पर आयोजन किया जाएगा।

विभिन्न भागीदारों की सहभागिता : पखवाड़ा के दौरान विभिन्न विभागों, कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों, एनजीओ, सीएसओ, और CSR मदों से भागीदारी जुटाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही, अभियान की एमआईएस एन्ट्री को सुनिश्चित करने के लिए आईटी पोर्टल पर तैयार रहने की सलाह दी गई है।

Read more>>>>जल-जीवन मिशन से पेयजल संकट का समाधान, ग्रामीणों ने किया शासन का आभार…| Chhattisgarh

स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना : पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता की आदतों को प्रमोट करने, जल बचाने और स्वच्छता की संस्कृति को फैलाने की कोशिश की जाएगी। इसके अंतर्गत स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी।

इस पखवाड़े के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता को बढ़ावा देने की उम्मीद जताई जा रही है।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page