Indian News : दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को ईडी के समन मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए । पेशी के एक मिनट बाद कोर्ट ने उन्हें 15 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इस मामले में ED ने कोर्ट से कहा कि वह शराब नीति को फाइनल करने से पहले हुई बैठकों और रिश्वतखोरी के आरोपों पर केजरीवाल का बयान दर्ज करना चाहती है, लेकिन 8 समन भेजने के बाद भी वो हाजिर नहीं हुए । इस पर केजरीवाल के वकील ने कोर्ट से अपील की कि उन्हें ED से वे दस्तावेज चाहिए, जिनके आधार पर उनसे पूछताछ होनी है । इस पर कोर्ट ने ED को दस्तावेज देने के आदेश दिए है । मामले की सुनवाई 1 अप्रैल को होगी ।

Read More>>>>भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने मरवाही विधानसभा से शुरु किया चुनाव प्रचार | Chhattisgarh

आपको बता दें, ED अब तक 8 समन जारी कर चुकी है। केजरीवाल एक बार भी एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए । इसके बाद जांच एजेंसी ने कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज करवाई हैं । AAP पार्टी के लीगल हेड संजीव नासियार ने कहा, अदालत ने मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) को तलब किया था । वे आज पेश हुए और बेल बॉन्ड जमा किया । जमानत मंजूर हो गई।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page