Indian News : नई दिल्ली | मौजूदा राजनीतिक हालत के बीच ईडी के समन और क्राइम ब्रांच से जुड़े नोटिस को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा | उन्होंने कहा कि वो (भाजपा) पूछ रहे हैं कि आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने के लिए किन लोगों ने संपर्क किया | सब जानते हैं खरीद-फरोख्त में कौन शामिल है | विधयाकों के खरीद फरोख्त दावे के मामले में आम आदमी पार्टी दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के नोटिस का डिटेल में लिखित जवाब देगी | पार्टी ने कहा है कि वह अगले कुछ दिनों में जवाब देगी |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

क्राइम ब्रांच ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री आतिशी मार्लेना को आज 5 फ़रवरी तक जवाब देने का नोटिस जारी किया था | लेकिन आप की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया | हालांकि, आम आदमी पार्टी का कहना है कि क्राइम ब्रांच के नोटिस को नोटिस कहना गलत होगा, बल्कि वो एक सफ़ेद चिट्ठी है जिसका जवाब आम आदमी पार्टी अगले कुछ दिनों में देगी | केजरीवाल ने कहा, हम कहते हैं कि जिन्होंने गोवा व कर्नाटक में सरकार गिराई और महाराष्ट्र में एनसीपी-शिवसेना को तोड़ा, उन्होंने ही हमारे विधायकों से संपर्क किया |

Read More >>>> यादव परिवार की अनोखी पहल, बेटी की शादी में लोगों को बांटा हेलमेट | Chhattisgarh

जिन्होंने क्राइम ब्रांच के अफसरों को मेरे घर भेजा, हमारे विधायकों से संपर्क करने के पीछे यही लोग हैं | इसमें पूछने की क्या जरूरत है? भाजपा बोली, साक्ष्य दें या फिर माफी मांगे दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री व उनके सहयोगी हर रोज कहते हैं कि भाजपा की तरफ से हमारे विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है | हमारे पास रिकार्डिंग है, लेकिन वह ना प्रलोभन देने वाले का नाम बता रहे हैं और ना रिकार्डिंग दिखा रहे हैं |

Read More >>>> Lucknow जेल में बंद 36 कैदी मिले HIV पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में खलबली….

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page