Indian News : बिलासपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर पुलिस लाइन स्थित हजरत मदारशाह बाबा के सलाना उर्स कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे है। दरगाह के खादिम अकबर अली ने मुख्यमंत्री बघेल के सर पर साफा बांधकर उनका स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने दरगाह पर संदल चादरपोशी की और प्रदेशवासियों की बेहतरी एवं खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। बघेल ने सैयद मदारशाह बाबा, सैयद अनवर अली शाह, सैयद मोहम्मद जाकिर शाह बाबा के सालाना उर्स की सभी को मुबारकबाद दी ।
इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह, विधायक शैलेष पांडेय, महापौर रामशरण यादव एवं पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव उपस्थित थे ।