Indian News : रायपुर | छग के सीएम भूपेश बघेल ने आज सुबह वीडियो शेयर कर बीजेपी पर हमला किया और कहा – एक तो मणिपुर में हालात चिंताजनक होने के बावजूद गृहमंत्री अमित शाह जी से भाजपा कर्नाटक में चुनाव प्रचार करवा रही है. ऊपर से रोड-शो में भीड़ नहीं आ रही है. मणिपुर की बजाय चुनाव के लिए भाजपा की चिंता जायज़ है. भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा की #कर्नाटक सरकार जा रही है |

वही कल प्रेस वार्ता में सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री आज प्रचारमंत्री बन गए हैं, पूर्वोत्तर जल रहा है, हमारे जवान शहीद हो रहे हैं लेकिन PM कुछ नहीं बोल रहे। वे कर्नाटक के लोगों के हित में क्या करेंगे इसपर कोई चर्चा नहीं है, बस अपना प्रचार कर वोट मांग रहे हैं। हिमंता बिस्वा सरमा जवाब देने लायक व्यक्ति नहीं है, जो सत्ता के लिए दल बदले ऐसे व्यक्ति के बारे में बात कर मैं अपनी जुबान खराब नहीं करूंगा।

बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेता पूरा दमखम लगाए हुए हैं इसकी वजह यह है कि, कर्नाटक को भारतीय राजनीति में ‘दक्षिण का द्वार’ कहा जाता है। इस राज्य में जीत दर्ज़ कर जहां वर्तमान में सत्ताधारी बीजेपी दक्षिण भारत के तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के आगे आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कमर कसकर तैयार होना चाहती है, तो वहीं कांग्रेस यहां सत्ता में वापसी कर बीजेपी को दक्षिण की राजनीति में पीछे धकेलने की पुरजोर कोशिश कर रही है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page