Indian News : रायपुर । छठ पर्व को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने निर्वाचन आयोग से दूसरे चरण के मतदान की तारीख बदलने का आग्रह किया है । छत्तीसगढ़ के दोनों प्रमुख पार्टियों के शीर्ष नेताओं की मांग पर चुनाव आयोग क्या कदम उठाएगा, यह आज शाम तक तय हो जाएगा । शाम तक इसलिए क्योंकि, 21 अक्टूबर को दूसरे चरण के मतदान की अधिसूचना जारी हो जाएगी ।
जानकारों का कहना है, चुनाव आयोग को कोई फैसला लेना पड़ेगा, और आज शाम तक तय करना होगा । वरना, उसके बाद टाइम नहीं है । कल से दूसरे चरण का नामांकन प्रारंभ हो जाएगा । जाहिर है, छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मत पड़ेंगे । इसी दिन से उत्तर भारतीयों का सबसे बड़ा त्योहार छठ की शुरुआत हो रही है। छत्तीसगढ़ में बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के 15 लाख से अधिक लोग रहते हैं । भूपेश सरकार ने आस्था के इस पर्व की महत्ता को देखते हुए छठ को अवकाश घोषित किया है ।
कांग्रेस, भाजपा दोनों पार्टियों के नेता जानते हैं कि 17 का डेट अगर चेंज नहीं हुआ तो छठ के कारण वोटिंग काफी प्रभावित होगा । रायपुर, भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, अंबिकापुर, मनेंद्रगढ़, सूरजपुर, बलरामपुर जिले के करीब 40 विधानसभा सीटों पर उत्तर भारतीयों की संख्या काफी है । छठ इतना महत्वपूर्ण त्योहार है कि उसे छोड़ कोई वोट डालने जाएगा नहीं | ऐसे में पोलिंग प्रभावित होंगी |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153