Indian News : रायपुर | सीएम भूपेश बघेल ने केशकाल हादसे पर दुःख जताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, दुःखद सूचना! केशकाल में निर्वाचन कार्य से लौट रहे तीन मतदान कर्मियों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है ।
इस हादसे में मृतक शिक्षक शिव नेताम, संतकुमार नेताम एवं हरेन्द उइके की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति: आपको बता दें कि NH 30 पर दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. बहिगांव के पास ट्रक और बोलेरो के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है. इस हादसे में विधानसभा चुनाव कराकर मतपेटियां जमा करने के बाद कोंडागांव से लौट रहे तीन कर्मचारियों की मौत हो गई.