Indian News : दुर्ग | दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा का त्योहार मनाया जाता है। इसी मौके पर हर साल की तरह इस साल भी सीएम भूपेश बघेल ने गौरा-गौरी पूजन समारोह में शामिल हुए और प्रदेश की मंगल कामना और खुशहाली के लिए कुश के सोटें  खाकर परंपरा निभाई ।

Loading poll ...

आपको बता दें कि, सीएम भूपेश आज ग्राम जंजगिरी पहुंचे हुए थे । इस दौरान वे गौरा-गौरी पूजन में शामिल हुए । यहां के ग्रामीण बीरेंद्र ठाकुर ने उन पर सोटें  का प्रहार किया । इस दौरान सीएम भूपेश गोंड समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए ।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

Read More>>>>PM Modi के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर CM Baghel ने कहा कि….

You cannot copy content of this page