Indian News : बिलासपुर । भाजपा के तीन बड़े केंद्रीय नेताओं का जून में दौरा प्रस्तावित है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लोकसभा क्षेत्र के दौरे को लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है । उन्होंने अमित शाह के दौरे पर कहा कि पिछले बार भी खूब दौरा किए। 65 पार का नारा दिया। ये नारा कांग्रेस के लिए था।

भाजपा राहुल गांधी से डरती है। संगठन का कार्यक्रम चल रहा है। पहले जगदलपुर में था। आज बिलासपुर में है। आगे दुर्ग में रहेगा । आपको बता दें कि वहीं प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी भी लगातार प्रदेश के दौरे पर हैं। बता दें कि अमित शाह दुर्ग में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे ।

अमित शाह पिछले छह-आठ महीने से छत्तीसगढ़ में लगातार आ रहे हैं। पहले कोरबा, रायपुर और बस्तर आ चुके हैं। बस्तर में तो वह सीआरपीएफ का राष्ट्रीय कार्यक्रम कर चुके हैं। वहीं आठ और नौ जून को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और सिरसा लोकसभा की सांसद सुनीता दुग्गल का बस्तर और कोरबा प्रवास कार्यक्रम निर्धारित है ।

You cannot copy content of this page