Indian News : पेंड्रा । मुख्यमंत्री ने मड़वाही से करसींवा तक तीन करोड़ 85 लाख रुपये से बनने वाली सड़क का भी भूमिपूजन किया। उन्होंने लाटा-सरईधार जोगीसार मार्ग पर जैतरणी नाला पर दो करोड़ 37 लाख रुपये से बनने वाले उच्च स्तरीय पुल का भी भूमिपूजन किया। सकोला में 71 लाख रुपये से अधिक राशि से तहसील कार्यालय भवन निर्माण का भी मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया। इसके साथ ही कई अन्य नये विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री ने भूमिपूजन किया।
जिले में ठेंगादांड में दो करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से ऐनीकट लोकार्पण |
तीन करोड़ 29 लाख रुपये से पेंड्रा और सेमरा में बने स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूलों का लोकार्पण |
गौरेला में एक करोड़ पाँच लाख रुपए की लागत से बनी स्मृति वाटिका का भी लोकार्पण मुख्यमंत्री ने किया |
इसके साथ ही अन्य 30 विकास कार्य भी लोकार्पित किए गए |
भूमिपूजन- पेंड्रा से अमरकण्टक तक 11 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत से बनने वाली लगभग 19 किलोमीटर सड़क का भूमिपूजन किया गया |
मुख्यमंत्री ने चार करोड़ 11 लाख रुपये से निमधा से दरमोहली तक तीन किलोमीटर से अधिक लंबी सड़क का भूमिपूजन किया |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153