Indian News : महासमुंद । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशव्यापी भेट-मुलाकात (Bhet Mulakat) कार्यकम के तहत इन दिनों महासमुंद जिले के प्रवास पर है। इसी दौरान मुख्यमंत्री ग्राम शेर पहुंचे, यहां के किसान मन्नूलाल साहू के घर पर उन्होंने भोजन किया। परिवार ने मुख्यमंत्री का स्वागत तिलक लगाकर और आरती कर पारंपरिक तरीके से किया। इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव एवं महासमुन्द विधायक विनोद चंद्राकर एवं आलोक चन्द्राकर मौजूद रहे।

साहू के परिवारजनों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भोजन में चावल, रोटी, लाल भाजी, तिवरा भाजी, जिमिकांदा, नवलगोल की सब्जी सहित पत्थर की सील में पीसी गई टमाटर की चटनी, बड़ा, अरसा रोटी, ठेटरी, आचार , पापड़, खीर कांसे की थाली में भोजन परोसा, जिसे मुख्यमंत्री के बड़े ही आत्मीय भाव से ग्रहण किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भोजन करने के पश्चात श्री साहू के घर के सभी सदस्यों से मुलाकात की और उनका धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर श्री साहू के घरवालों को उपहार भी भेंट किए। साहू ग्रामीण सेवा सहकारी समिति कनेकेरा के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं।

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page