Indian News : रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बलौदाबाजार भाटापारा जिले के ग्राम कडार में आयोजित भेंट-मुलाकात में की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है।
1. करही मेकरी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल।
2. भाटापारा विधानसभा में सर्व सुविधायुक्त मंडी का निर्माण किया जायेगा।
3. निपनिया में थाना खोला जायेगा ।
4. भाटापारा में इन्डोर स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा।
5. बिटकुली में जिला सहकारी बैंक की स्थापना की जायेगी।
6. कोसमंदा से अकलतरा तक सड़क निर्माण करवाया जायेगा।
7. शिवलाल मेहता हाई स्कूल के लिये भवन का निर्माण किया जायेगा ।
8. ग्राम पंचायत अकलतरा के हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी में उन्नयन किया जायेगा।
9. ग्राम कड़ार में विभिन्न सी.सी. रोड निर्माण करवाया जायेगा।
10. कोदवा में तालाब का सौंदर्यीकरण किया जायेगा।
11. सिमगा ब्लॉक के खरधर से धाबनी पुलिया, रपटा निर्माण करवाया जायेगा।
12. बलौदाबाजार-भाटापारा सड़क चौड़ीकरण किया जायेगा।
13. मावलीमाता मंदिर सिंगारपुर पहुँच मार्ग का सौंदयीकरण और पर्यटन स्थल के रूप में उन्नयन।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 मई को प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत जिले के विकासखण्ड भाटापारा अंतर्गत ग्राम कड़ार पहुंचे। इस दौरान भाटापारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जिले के 128 करोड़ 54 लाख 34 हजार रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया । जिसमें कुल 56 करोड़ 18 लाख़ 97 हजार रूपए के 174 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 72 करोड़ 35 लाख 37 हजार रूपए के 36 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है । हाट बाजार क्लीनिक योजना से जुड़ा अपना अनुभव बताते हुए संतरीन ने बताया कि एक दिन बाजार में हाट बाजार योजना की गाड़ी खड़ी देखी, वहां जाकर पूछा दवाई मिलेगी क्या ? डॉक्टर ने कहा पहले जांच करा लीजिये उस हिसाब से दवाई दे देंगे, मैंने ठीक है कहा ।
जांच में पता चला कि शरीर में खून की कमी है, डॉक्टर ने उस हिसाब से दवाई दी और सलाह देते हुए कहा कि आप पानी अच्छी तरह पिया कीजिये, मैं अब नियमित जांच कराती हूं। संतरीन ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया । हाट बाजार क्लीनिक योजना की लाभान्वित सुनीता डहरिया ने बताया कि इस योजना से बहुत लाभ हो रहा है। समय पर गाड़ी आती है, निःशुल्क इलाज, दवाइयां और जांच की सुविधा मिलती है।
अगरबत्ती यूनिट को संचालित करने वाली मां सरस्वती महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य पूजा साहू ने बताया कि अभी तक 80 हजार रुपये का समान बेच चुके हैं, जिसमें लगभग 10 हजार रूपये की लागत लगी। दोना पत्तल यूनिट को संचालित करने वाली सतनाम महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य संगीता बंजारे ने बताया कि अभी तक 50 हजार रुपये का समान बेच चुके हैं, जिसमें लगभग 20 हजार रूपये की लागत लगी और 30 हजार का शुद्ध लाभ मिला ।
महामाया स्व-सहायता समूह की सदस्य देविका वर्मा ने बताया कि लगभग 2 माह पूर्व शासन की मदद से 2.50 लाख रुपये की लागत से मिनी दाल मिल इकाई स्थापित की गई है। अभी 20 क्विंटल कृषि विज्ञान केंद्र से अरहर मिला है, इसे प्रोसिसिंग कर खुला बाजार में बेचने की तैयारी है ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153