Indian News : पाटन | सीएम भूपेश बघेल के यहां धान की अच्छी पैदावार हुई है. मुख्यमंत्री ने एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कहा, आज अपने खेत के ब्यारा में धान की गुणवत्ता देखी । इस बार धान की अच्छी पैदावार हुई है । महतारी की कृपा सब पर बनी रहे ।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

सीएम भूपेश बघेल ने “बढ़ौना” रस्म का निर्वहन किया । आज वे सपरिवार गृह ग्राम कुरूदडीह पहुंचे थे । उन्होंने ट्विटर पोस्ट में लिखा कि सपरिवार… बढ़ौना रस्म का निर्वहन | आज अपने गांव कुरुदडीह पहुँचकर खेतों में फसलों की लुआई पूरी हो जाने के बाद लुआई को अंतिम रूप देते हुए परंपरानुसार “बढ़ौना” रस्म का निर्वहन किया ।

You cannot copy content of this page