Indian News : डोंगरगढ़ । आज नवरात्री का दूसरा दिन है । बात करें छत्तीसगढ़ के देवी स्थलों की तो यहाँ भी मातारानी के दर्शन के लिए लोग शक्ति देवी पीठ पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे है । इसी कड़ी में प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल भी आज सपरिवार डोंगरगढ़ पहुंचे और माँ बम्लेश्वरी का आशीर्वाद लिया । आचार संहिता प्रभावी होने के मद्देनजर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आई।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

Loading poll ...

हर बार की तरह इस नवरात्री भी माँ बम्लेश्वरी के धाम डोंगरगढ़ में आस्था की ज्योति जगमगाने लगी है । मनोकामना पूर्ती के लिए श्रद्धालुओं ने ज्योति कलश भी स्थापित कराएं । ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कराने वालों में ना सिर्फ भारत बल्कि प्रवासी भारतीय भी शामिल है ।

Read More>>>>कल होगी सेंट्रल इलेक्शन कमेटी उपसमिति की बैठक




विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ प्रदेश में आदरसह आचार संहिता प्रभावी है । यही वजह है कि देवी स्थलों में दर्शन के अर्थ से पहुंचने वाले नेताओं के लिए किसी तरह की विशेष व्यवस्था नहीं की गई है । आयोग के निर्देश पर सुरक्षा के अलावा व्यवस्था प्रबंधन के निर्देश जरूर मिले है ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page