Indian News : रायपुर | केंद्र की अग्निवीर योजना पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि युवाओं को अब अपनी शादी के कार्ड पर रिटायर्ड या पूर्व अग्निवीर लिखना होगा।

बता दे कि भेंट-मुलाकात के दौरे में आज CM ने रायपुर से रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी तक रिटायरमेंट के समय नाती-पोते हो जाते थे। मगर केंद्र सरकार ने ऐसी अग्निवीर योजना लेकर आई है, जिसमें युवाओं को शादी के पहले ही रिटायर हो जाना पड़ेगा। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि युवाओं को अब अपनी शादी के कार्ड में भूतपूर्व अग्निवीर लिखना होगा। उसे रिटायरमेंट के बाद 12 लाख मिलेगा…वह शादी के रिशेप्सन में खर्च हो जाएगा। उसके बाद क्या करेगा अग्निवीर।

उन्होनें कहा कि ये सेना के साथ मजाक है। वह 21 साल में भूतपूर्व हो जाएंगे। ये स्कीम छोटे देशों के लिए ठीक है, जहां लोग सेना में जाना नहीं चाहते। भारत में ऐसा नहीं है। यहां लोग स्वेच्छा से सेना ज्वाईन करते हैं। इसलिए भारतीय सेना की विश्व में धाक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छह महीने की ट्रेनिंग में अग्निवीर क्या सीख पाएंगे। छह महीने में तो मार्च पास्ट नहीं सीख पाएगा।

You cannot copy content of this page