Indian News : रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश अपनी विशिष्ट लोक संस्कृति और तीज-त्योहारों के लिए देशों दुनिया में विख्यात है। तीजा पर्व की तो रौनक बाकी त्योहारों से कहीं ज्यादा होती है । इसे भादो मास के शुक्ल पक्ष, तृतीया को मनाया जाता है। ये त्योहार इसलिए बेहद खास हो जाता है क्योंकि ये माताओं और महिलाओं से जुड़ा हुआ त्योहार है। सोलह श्रृंगार और सुंदरता से जुड़ा हुआ पर्व है। सुहाग और परिवार से जुड़ा हुआ पर्व है।
14 सितंबर को तीजा-पोरा का पर्व है. पर्व को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा, तीजा पोरा आवत हे। हर साल असन मुक्ति हा रोटी पीठा बनाए बर भिड़ गे हे। खुर्मी छना गे, ठेठरी बनत हे । जम्मो छत्तीसगढ़वासी मन ला तिहार के गाड़ा गाड़ा बधाई ।
तीजा पोरा आवत हे। हर साल असन मुक्ति हा रोटी पीठा बनाए बर भिड़ गे हे। खुर्मी छना गे, ठेठरी बनत हे ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153