Indian News : रायपुर। AICC कार्यालय में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक चल रही है। इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद हैं। आज हो रही बैठक में CG के लिए प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हो सकती है। CWC के बाद सीईएस की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है। वहीं कहा जा रहा है कांग्रेस आज शाम अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी। बता दें कि आज मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा |

Loading poll ...

चुनाव आयोग इसे लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. सूत्रों के मुताबिक, नवंबर दूसरे हफ्ते से दिसंबर के पहले हफ्ते तक अलग-अलग तारीखों और चरणों में इन राज्यों में मतदान हो सकता है | पिछली बार की तरह राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव कराए जाने की संभावना है | वहीं, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराया जा सकता है | हालांकि, मतदान की तारीख अलग-अलग होने की उम्मीद है | लेकिन सभी चुनावी राज्यों की मतगणना एक साथ कराने का निर्णय लिया जा सकता है |

>>> हमें पूरा विश्वास है कि हम जीतेंगे : कुमारी शैलजा | “>Read More >>>> हमें पूरा विश्वास है कि हम जीतेंगे : कुमारी शैलजा |

You cannot copy content of this page