Indian News : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ में पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले 19 खिलाड़ियों को सम्मानित किया । हॉकी टीम के 8 खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपये और अन्य 11 खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये दिए गए ।
पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हॉकी टीम के 8 खिलाड़ियों को पंजाब सरकार ने बड़ा सम्मान दिया है । मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की कि पंजाब पुलिस में कार्यरत 4 खिलाड़ियों को प्रमोशन मिलेगा । साथ ही, हॉकी के खिलाड़ियों को नशे के खिलाफ ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा, जो युवाओं को नशा छोड़कर खेलों की तरफ आकर्षित करने का काम करेंगे । मेडल जीतने पर इन खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी ।