Indian News : जयपुर | राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने 20 हजार 500 से अधिक पदों पर नर्सिंग व पैरामेडिकल भर्ती-2023 को जारी रखने की मंजूरी दे दी है । जिसके बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में इन भर्तियों में तेजी लाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है ।
राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि महाधिवक्ता की राय के अनुसार भर्ती प्रक्रिया चरणबद्ध रूप से पूरी की जाए । उन्होंने कहा कि युवाओं का भविष्य राज्य सरकार की प्राथमिकता है । इसे ध्यान में रखते हुए भर्ती से संबंधित कार्यवाही को गति देकर समयबद्ध रूप से पूरा करने का प्रयास करें । वहीं राज्य में चिकित्सा मंत्री के निर्देशों के बाद इस बहुप्रतीक्षित भर्ती को पूरा करने के लिए राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (सीफू) में टीमों का गठन कर काम शुरू कर दिया गया है ।
अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शुभ्रा सिंह भर्ती प्रक्रिया को चरणबद्ध रूप से पूरा कराने के लिए स्वयं गहन मॉनिटरिंग कर रही है । भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि महाधिवक्ता की राय के अनुसार, भर्ती से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को गति दी जाए। वरीयता सूची सहित अन्य परिवेदनाओं का संवेदनशीलता के साथ त्वरित निस्तारण कर भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए |
Read More>>>छत्तीसगढ़ की लोक कला संस्कृति हमारी धरोहर है : योगेश तिवारी
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153