Indian News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के पटवारियों ने अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है, जिसके चलते राजस्व विभाग का कामकाज प्रभावित हो रहा है। हाल ही में उन्होंने राजस्व विभाग के सचिव के साथ लंबी चर्चा की, लेकिन कोई हल नहीं हो पाया है। इस बीच खबर आ रही है कि पटवारियों ने हड़ताल खत्म करने पर समहमति जता दी है, लेकिन उनका कहना है कि हम सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात करना चाहते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पटवारियों को फिर से बातचीत का बुलावा आया है। बताया जा रहा है कि आज फिर पटवारियों और राजस्व विभाग के सचिव के साथ बैठक होने वाली है। पटवारियों का प्रतिनिधि मंडल मंत्रालय जाकर राजस्व सचिव से मुलाकात करेगा। पटवारियों का कहना है कि वो हड़ताल खत्म करने से पहले सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात करना चाहते हैं, जिसके बाद ही वो फैसला लेंगे। पिछली मुलाकात में CM से मिलाने का आश्वासन मिला था।
@indiannewsmpcg