Indian News : Mahasamund । Chief Minister Bhupesh Baghel ने महासमुंद जिले के प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास पटेवा में ध्वाजारोहण के दौरान करंट से छात्रा की मृत्यु को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल छात्रावास अधीक्षक को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ घटना में मृत छात्रा के परिजनों को 4 लाख रुपये एवं छात्र दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत भी एक लाख रु की राशि तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल एक अन्य छात्रा को बेहतर उपचार प्रदान करने के भी निर्देश भी अधिकारियों को जारी किए हैं।