Indian News : भोपाल। मध्य प्रदेश में मोहन सरकार रोजगार बढ़ाने को लेकर तैयारी में है। इसी कड़ी में आज सीएम यादव शाम को उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। बता दें कि प्रदेश में निवेश बढे इसे लेकर सीएम लगातार उद्योगपतियों से मुलाकात कर रहे है। 2024 का इन्वेस्टर्स समिट बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में होगा। बता दें कि 1-2 मार्च को होने वाले व्यापार मेले के दौरान इन्वेस्टर्स समिट भी प्रस्तावित है। मध्य प्रदेश में अवैध उत्खनन एवं खनिज के अवैध परिवहन को रोकने के लिए मोहन सरकार ई-चेकपोस्ट बनाएगी।
इसके लिए प्रदेश के ऐसे 40 स्थानों का चयन किया है, जहां अवैध उत्खनन एवं परिवहन की घटनाएं अधिक होती हैं। इनमें अधिकांश जिलों के स्थान राज्य की सीमाओं से लगे हैं। अंतर्राज्यीय और अंतर जिला सीमाओं पर बनाए जाने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित मानव रहित ई चेक पोस्ट होंगे और कैमरे द्वारा आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखी जाएगी।
Read More >>>> सूडान में 52 लोगों की गोली मारकर हत्या, 64 घायल…..
वाहन में नंबर प्लेट नहीं होने पर कंट्रोल कमांड सेंटर से तत्काल इसकी सूचना संबंधित जिले के परिवहन कार्यालय को दी जाएगी और संबंधित वाहन की जांच कराई जाएगी। कंट्रोल कमांड सेंटर से प्रदेशभर की खदानों पर भी नजर रखी जाएगी। पुणे की एक साफ्टवेयर कंपनी ई चेक पोस्ट का सिस्टम बना रही है। इस परियोजना की लागत 26 करोड़ रुपये है। जिस जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से स्वीकृति प्रदान की गई है।
Read More >>>> उत्तर भारत में कोहरा और शीतलहर, इन इलाकों में बारिश के आसार | Weather Report
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153