Indian News : भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में नीति आयोग द्वारा आयोजित भारत के विनिर्माण विकास में प्रदेश की सहभागिता कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम यादव सुबह 11 बजे विधानसभा पहुंचेंगे जहां वे सदन की कार्यवाही में भाग लेंगे और दोपहर 1 बजे मानस भवन में लोधी लोधा क्षत्रीय महासभा म.प्र. के अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बता दें कि सीएम यादव दोपहर 2.40 बजें विधानसभा पहुचेंगे जहां जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और इसके साथ ही शाम 6.30 बजे राज्य पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान, वैशाली नगर में विचित्र कुमार सिन्हा, स्मृति सम्मान समारोह में शामिल होंगे।