Indian News : नई दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज शाम को अपने आवास पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है | दिल्ली में पानी के बढ़े बिलों के संबंध में वन टाइम सेटलमेंट योजना पर चर्चा के लिए शाम चार बजे बैठक होगी | सीएमओ की ओर से यह जानकारी दी गई है | दिल्ली बजट सत्र के दौरान दो दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि हमारी सरकार हर हाल में दिल्ली जल बोर्ड की वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लागू करा कर रहेगी |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

दिल्ली के लाखों उपभोक्त गलत पानी के बिलों को लेकर चिंता न करें | उन्होंने कहा कि इससे पहले मोहल्ला क्लीनिक, सीसीटीवी, अस्पतालों की दवाइयां, फरिश्ते योजना और डीटीसी की पेंशन योजना भी रोकी गई थी, लेकिन हमने रुकने नहीं दी थी | उन्होंने कहा कि यह स्कीम लागू होने से गलत बिल से परेशान 90 फीसदी उपभोक्ताओं का बिल माफ हो जाएगा | साथ ही दिल्ली सरकार से सब्सिडी मिलने से जल बोर्ड को करोड़ों का राजस्व भी मिल जाएगा | इसके बावजूद स्कीम रोकने के लिए अधिकारियों को धमकी दी जा रही है | उन्होंने विधायकों से अपील की कि वे उन 10.50 लाख परिवारों के घर जाएं, जिनके बिल गलत आए हुए है | केजरीवाल लगा हुआ है और बिल ठीक कराकर ही छोड़ेगा |

Read More >>>> आसाराम की तबीयत फिर बिगड़ी, देर रात AIIMS में कराया गया भर्ती….

You cannot copy content of this page