Indian News : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मणिपुर हिंसा और वहां महिलाओं के साथ हुई बर्बरता के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। आपको बता दे की सीएम केजरीवाल ने कहा, “मणिपुर के अंदर जिस तरह के हालात पिछले कुछ महीनों से बने हुए हैं और केंद्र सरकार, खासकर प्रधानमंत्री जी इसके ऊपर कभी कुछ भी नहीं बोले।
ये बहुत चिंताजनक है। कोई कार्रवाई नहीं की गई इस बारे में।” मुख़्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा, “जो कल वीडियो पूरा वायरल हुआ, जिसमें दो बहनों को जिस तरह से निर्वस्त्र करके उनके परेड कराया गया और उनके साथ सामूहिक तौर पर गलत काम किए गए, पूरे देश की आत्मा झकझोर दी है उन वीडियो ने। पता चला कि वो वीडियो अभी के नहीं हैं, ढाई महीने पहले के हैं।
ढाई महीने के अंदर वहां की सरकार ने इस बारे में कुछ भी नहीं किया। ये बेहद शर्मनाक है, ये आपराधिक मामला बनता है। बेहद दुख के साथ मुझे कहना पड़ रहा है कि इसके लिए मणिपुर सरकार और केंद्र सरकार दोनों जिम्मेदार हैं।” केजरीवाल ने कहा, “अक्सर देखने में आया है कि इस तरह के जब भी कभी देश में वाकया होते हैं तो प्रधानमंत्री जी चुप्पी साध लेते हैं। ये एक कमजोर लीडर की निशानी है।
ये कमजोर लीडर होता है कि जब समस्या आती है तो वो चुपचाप अपने कमरे में बंद होकर बैठ जाता है। एक जो साहसिक लीडर होता है, असली लीडर होता है वो फ्रंट से काम करता है, फ्रंट पर आकर काम करता है, जब कोई मुसीबत होती है तो फ्रंट पर दिखाई देता है नेता, ऐसा नहीं होता कि मुसीबत आने पर चुप्पी साधकर और अपने कमरे के अंदर बंद होकर बैठ जाओ।”
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153