Indian News : पटना | 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में तिरंगा फहराया । इस मौके पर उन्होंने बड़ी घोषणाएं कीं, जिनसे बिहार के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
गांधी मैदान में ध्वजारोहण के बाद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं को 12 लाख नौकरी और 34 लाख रोजगार देने का वादा किया । सीएम ने बताया कि 2022 में किए गए 10 लाख नौकरियों के वादे में से अब तक 5 लाख 16 हजार नौकरियां दी जा चुकी हैं, और 2 लाख और की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है । इसके साथ ही, अब अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले, 12 लाख नौकरी और 10 लाख नए रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है ।
Read More>>>सड़कों पर बढ़ती दुर्घटनाओं ने अधिकारियों की लापरवाही को किया उजागर…
सीएम ने यह भी कहा कि उनकी सरकार अब तक 24 लाख रोजगार दे चुकी है और यह आंकड़ा 34 लाख तक पहुंचाने का संकल्प लिया है । मुख्यमंत्री ने इस मौके पर राज्य की उपलब्धियों को गिनवाया और लालू परिवार पर तंज भी कसा । उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने परिवार से आगे नहीं बढ़ पाते और केवल पत्नी, बेटे-बेटी के बारे में ही सोचते रह जाते हैं ।