Indian News : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार तेज हो गया है। पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री एवं अन्य प्रदेशों के सीएम लगातार प्रदेश का दौरा कर जनता का आशीर्वाद मांग कर रहे हैं। पीएम मोदी समेत सीएम शिवराज सिंह भी लगातार हर जिले का दौरा कर जनता का आशीर्वाद मांग रहे हैं।
सीएम शिवराज 9 नवंबर को प्रातः 10ः40 बजे आगर मालवा जिले के सुसनेर, दोपहर 12.20 बजे शिवपुरी जिले के कोलारस, दोपहर 1ः15 बजे शिवपुरी, दोपहर 2ः15 बजे शिवपुरी जिले के नरवर, दोपहर 3ः15 बजे दतिया जिले के भांडेर विधानसभा के सालोन, शाम 4ः10 दतिया जिले के सेवढा विधानसभा के भगुवारामपुरा, शाम 5.05 बजे ग्वालियर के डबरा, शाम 6.15 बजे भितरवार, शाम 7.55 बजे ग्वालियर दक्षिण के गोल पहाडिया, रात्रि 9 बजे ग्वालियर पूर्व के चन्द्रावधानी नाका पर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे,आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं।
पीएम मोदी समेत बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों एवं केंद्रीय मंत्री भी प्रदेश के दौरे पर रहेंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी आज बुंदेलखंड में महाराजा छत्रसाल की धरती छतरपुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। छतरपुर के साथ सतना और नीमच जाएंगे। बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी ने बुंदेलखंड और चंबल का दौरा किया था। जहां दमोह, मुरैना, गुना में जनसभा को आयोजित किया था। इस दौरान पीएम मोदी समेत कई मंत्रियों की मौजूदगी रही।
पीएम मोदी मध्यप्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। मध्यप्रदेश में सिर्फ विधानसभा चुनाव जीतने की बात नहीं है बल्कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी ये दौरा किए जा रहे हैं। इसलिए पीएम मोदी लगातार मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का दौरा कर भाजपा के समर्थन में जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं।
Read More >>>> BSP चीफ मायावती आज सक्ती और बिलासपुर में चुनावी सभा करेंगी | Chhattisgarh
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153