Indian News : रायपुर। केन्द्र सरकार की तरफ से सेना में भर्ती के लिए लाई गई नई योजना ‘अग्निपथ’ पर युवाओं का अब विरोध बढ़ता ही जा रहा है। इसी मामले में देशव्यापी युवाओं के रोजगार से जुड़े अग्निपथ योजना के मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है।
अग्निपथ को लेकर सीएम बघेल ने राहुल गांधी के ट्वीट को समर्थन करते हुए कहा , पूर्णकालिक भर्ती होना चाहिए। सीएम ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि सेना में भर्ती करने के लायक आपके पास पैसा नहीं है। देश की सुरक्षा करने वाले जवानों को भर्ती करने के लिए आपके पास पैसा नहीं है। देश के जवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है केंद्र सरकार। देश की सीमाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे है।