Indian News : रायपुर | शपथ लेने से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा एवं बलराम जी की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की । इस दौरान रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा भी उपस्थित रहे ।
Read More>>>>आज CM विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण में मौजूद रहेंगे PM मोदी समेत कई दिग्गज नेता
बता दें कि छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का चयन कर लिया गया है । भाजपा के दिग्गज आदिवासी नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कुनकुरी से विधायक विष्णुदेव साय को प्रदेश की कमान सौंप दी गई है । विष्णुदेव साय आज राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे ।
बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए पहुंचने वालों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व एकनाथ शिंदे, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा, नागालैंड के सीएम नेफियू रियो और नागालैंड के डिप्टी सीएम वाई. पट्टन का नाम शामिल है ।
@indiannnewsmpcg
Indian News
7415984153