Indian News : कोलकाता | लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पश्चिम बंगाल पहुंचे थे । लेकिन यहां कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया । दरअसल, लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले पर दंगाइयों ने अचानक हमला कर दिया । यह हमला तब किया गया जब सीएम योगी रैली खत्म कर वापस लौट रहे थे । मुंह पर कपड़ा बांधे बदमाशों ने बस पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिसमें भाजपा के स्थानीय नेता घायल हो गए है । इस हमले में सीएम योगी पूरी तरह से सुरक्षित है।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
भाजपा ने इस हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है । हालांकि TMC नेताओं ने आरोपों से इनकार कर दिया है । यह हमला दिन में योगी आदित्यनाथ की उस चेतावनी के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने मुर्शिदाबाद हिंसा के दंगाइयों को चेतावनी दी थी । उन्होंने कहा था कि यदि ये दंगाई उत्तर प्रदेश में होते तो उन्हें उल्टा लटकाकर खाल खींच ली जाती।
Read More>>>PM Modi दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे…
नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है । इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता TMC के आतंक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं । हमले की खबर पाकर भाजपा के आसनसोल जिला संगठन अध्यक्ष बप्पा चटर्जी भी मौके पर पहुंच गए हैं। उधर, दुर्गापुर के जेमुआ गांव से भी एक मिनी बस में सवार होकर तीस भाजपा कार्यकर्ता वहां पहुंच गए हैं। भाजपा ने आतंकवाद मुक्त चुनाव की मांग को लेकर चुनाव आयोग का रुख किया है । उधर, तृणमूल जिला नेतृत्व उत्तम मुखर्जी ने आरोपों से इनकार कर दिया है।