Indian News : गोरखपुर | CM योगी ने नवरात्रि की नवमी पर गोरखपुर में कन्‍या पूजन किया। कन्याओं के पैर धोए। टीका लगाया, चुनरी ओढ़ाई। उनका आशीर्वाद लिया। इससे पहले, गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में देवी दुर्गा के 9वें रूप मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इसके बाद गोरक्षपीठ की परंपरा के तहत कन्या पूजन का अनुष्ठान शुरू हुआ। कन्या पूजन करते हुए योगी ने उनसे बात की। कहा- आओ देवी मां…पैर लाइए। देवी मैया की जय…।




Read more>>>>>Ice Cream गोदाम में लगी आग, मचा हड़कंप…| Uttar Pradesh

योगी ने पीतल के थाली कन्याओं का खड़ा करके उनके पैर धोए। योगी ने 9 कन्याओं के साथ ही बटुक भैरव के भी पांव पखारे। दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार के बीच उनके माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत और दूब (दुर्वा) का तिलक लगाया। माला पहनाकर उपहार और दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया।]

इसके बाद इन कन्याओं को मंदिर की रसोई में पकाया गया भोजन परोसा। योगी हर साल नवरात्रि में 9 दिन का व्रत रखते हैं। साथ ही चैत्र और शारदीय नवरात्रि में गोरखनाथ मंदिर में विशेष पूजा भी करते हैं।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page