Indian News : प्रयागराज | यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए धमकी दी है कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पांच दिनों के अंदर बम से उड़ा देगा।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
मामला बुधवार रात करीब साढ़े 12 बजे का है। एक्स हैंडल पर एक यूजर ने पोस्ट किया, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी गई थी। उसमें लिखा था कि सीएम योगी को पांच दिनों के अंदर बम से उड़ा दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर दी गई इस धमकी को आरोपी युवक ने यूपी पुलिस, यूपी एसटीएफ, प्रयागराज के डीएम और पुलिस कमिश्नर को भी टैग किया था। पुलिसकर्मियों को इस बारे में पता लगा, तो वह हरकत में आ गए। आरोपी को पकड़ने के लिए सर्विलांस, एसओजी और पुलिस की टीम बनाई गई। टीम ने युवक को ट्रेस कर चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया। सरायइनायत के अमर्सापुर मलावा बुजुर्ग गांव निवासी अनिरुद्ध पांडेय को थाने लाया गया।
Read More>>>>सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्रीय मंत्री नितीन गड़करी से की मुलाक़ात
पुलिस ने अनिरुद्ध से पूछा कि आखिर उसने सीएम योगी को धमकी क्यों दी। उसने कहा कि वह जल्दी प्रसिद्ध होना चाहता था। पुलिस ने अनिरुद्ध के मोबाइल की जांच की, जिसमें यह सामने आया कि वह धमकी देने के तरीके को यूट्यूब पर सीख रहा था। आरोपी युवक अनिरुद्ध पांडेय के खिलाफ सराय इनायत पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 351 (3) और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153