Indian News : यूपी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। मुख्यमंत्री करीब पांच घंटे ग्रेटर नोएडा में रहेंगे। वह एक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के बाद जनपद के तीनों प्राधिकरणों की समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए वाहनों के रास्तों में बदलाव किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह करीब 11 बजे दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए निजी विश्वविद्यालय में पहुंचेंगे। वह एक बजे तक विश्वविद्यालय में रहेंगे। यहां छात्रों को डिग्री प्रदान करेंगे। यहां से मुख्यमंत्री गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचेंगे।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

यहां नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अफसरों के साथ बैठक करेंगे। सीएम पुरानी परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट लेंगे। तय समय के बाद परियोजना पूरी नहीं होने पर मुख्यमंत्री अफसरों से जवाब तलब कर सकते हैं। आगामी परियोजनाओं को लेकर अधिकारी अपना प्रजेंटेशन भी देंगे। मुख्यमंत्री कानून-व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे। पुलिस कमिश्नर मुख्यमंत्री को जिले की कानून-व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराएंगी। जनपद में अपराधियों पर लगातार हो रही कार्रवाई से रूबरू कराया जाएगा।

Read More >>>> लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आया आदेश, भारत निर्वाचन आयोग ने भेजा पत्र | Madhya Pradesh

अपराधियों की संपत्ति कुर्क की जा रही है, इसका भी डाटा मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जा सकता है। मुख्यमंत्री कुछ और लोगों से मुलाकात कर सकते हैं। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता, किसान और उद्यमी शामिल हैं। सीएम यहां साढ़े तीन बजे तक रहेंगे। वहीं, प्रशासन सीएम के दौरे की तैयारियों में जुटा है ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page