Indian News : बिलासपुर। बिलासपुर के लिंगियाडीह प्राइमरी हेल्थ सेंटर से डॉक्टर और स्टाफ गायब मिले, जिसके बाद CMHO डॉ अनिल श्रीवास्तव ने उन्हें नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। डॉक्टर समेत 6 कर्मचारियों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। CMHO डॉ अनिल श्रीवास्तव ने मंगलवार को शहरी क्षेत्र में संचालित होने वाले स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा किया।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इस दौरान अव्यवस्था देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और डॉक्टर और स्टाफ की जमकर क्लास ली। कलेक्टर अवनीश शरण ने जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को भी व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा है। कलेक्टर के निर्देश पर CMHO डॉ अनिल श्रीवास्तव लगातार सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों को हिदायत भी दी है।

Read More >>>> खेल मंत्रालय से जुड़े मामलों पर सवाल-जवाब में विभागीय मंत्री टंकराम वर्मा ने किया बड़ा खुलासा….

You cannot copy content of this page