Indian News : भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश के बाद कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। कड़ाके की सर्दी की वजह से तापमान में भारी गिरावट है। साथ ही सुबह में कोहरा छाया रहा है। ठंड की वजह से सुबह में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने एक बड़ा फैसला लिया है, कलेक्टर ने नर्सरी से पांचवी तक के स्कूलों का समय 9 बजे के बाद खुलने के आदेश जारी किए है।
कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि इंदौर जिले में शीतकालीन मौसम शुरू होने और तापमान में गिरावट को देखते हुए स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए जिले में संचालित नर्सरी से कक्षा पांचवी तक के सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थाएं सुबह 9 बजे से पहले संचालित नहीं होंगी यानि पांचवी तक के सभी स्कूल कल बुधवार से सुबह 9 बजे के बाद ही खुलेंगे।
Read More>>>>Bhilai में दिनभर हो रही बूंदाबादी से जनजीवन प्रभावित, लोग ले रहे अलाव का सहारा
बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट
बता दें कि मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का दावा है कि मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि कुछ जिलों में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि, राहत देने वाली बात यह है कि हवा की रफ्तार में जरूर कमी आई है। हवा की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटे से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रहने की संभावना है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153