Indian News : मध्यप्रदेश में ठंड फिर कंपकंपाने लगी है। उमरिया, नौगांव, ग्वालियर, पचमढ़ी, रायसेन में रात के पारे में गिरावट आई है। दिसंबर के आखिरी दिनों में पारा और भी नीचे लुढ़केगा। कुछ शहरों में हल्की बारिश होने का अनुमान भी है।

अभी ग्वालियर, महाकौशल, बुंदेलखंड और बघेलखंड में रातें अन्य शहरों के मुकाबले ज्यादा कंपाने वाली हो गई हैं। पारा साढ़े 5 से 10 डिग्री के बीच रहा है। उमरिया के अलावा ग्वालियर, पचमढ़ी, रायसेन, जबलपुर, खजुराहो, नौगांव, रीवा, सतना, सीधी, मालंजखंड में भी पारा काफी नीचे पहुंच गया है। इससे ठंड का असर है।


दूसरी ओर कई शहर ऐसे हैं, जहां पर पारे में उतार-चढ़ाव रहा। भोपाल में तापमान में बढ़ोतरी हो गई और पारा 13 डिग्री के आसपास रहा। गुना, इंदौर, खरगोन, राजगढ़, रतलाम आदि शहरों में भी पारे में बढ़ोतरी हुई। हालांकि, गुरुवार से पारे में गिरावट होने लगेगी।




25 से बढ़ेगी ठंड


मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि एक-दो दिन में एक बार फिर हल्के बादल आ सकते हैं। इससे रात का तापमान बढ़ सकता है। 25 दिसंबर तक तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page