Indian News : भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पश्चिमी छोर सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते एक बार फिर प्रदेश में ठंड का एक और दौर आ गया है। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, सागर, विदिशा, गुना, ग्वालियर, अशोकनगर, दमोह, कटनी और जबलपुर संभाग में मध्यम से घना कोहरा होने की संभावना जताई हैं। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के गुजरने से प्रदेश में फिर ठंड का एहसास होगा। उत्तरी हवाएं चलने से मंगलवार को ग्वालियर, गुना, नौगांव समेत 6 शहरों में दिन का तापमान 23 डिग्री से नीचे आ गया।
वहीं राजधानी भोपाल, उमरिया, सतना, जबलपुर, रायसेन, दमोह में 5 से 8.4 डिग्री तक पारा लुढ़क गया। आज सुबह-सुबह भोपाल समेत कई शहरों में घना कोहरा भी रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिन तक दिन-रात के तापमान में गिरावट रहेगी। इससे एक बार फिर प्रदेशवाशियों को ठंड महसूस होगी।
Read More >>>> पूर्व सरकार ने हवाई यात्राओं में खर्च किए 300 करोड़ रूपए !!!
इसके साथ ही भिंड, मुरैना, दतिया, नीमच, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, सीहोर, शाजापुर, रायसेन, निवाड़ी, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, सतना, मऊगंज, रीवा, सीधी, उमरिया और शहडोल में हल्के से मध्यम कोहरा रहने वाला है। इसके साथ ही राजधानी भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में न्यूनतम दृश्यता 100 मीटर रहेगी। आने वाले कुछ दिन तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी।
Read More >>>> Share Market में बढ़त, सेंसेक्स 362 अंक चढ़कर इतने पर खुला….
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153