Indian News : बस्तर | जिले के कलेक्टर Vijay Dayaram K ने शनिवार को मेडिकल कॉलेज में अचानक दस्तक दी। उन्होंने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था को जाना । यहां हर वार्ड का उन्होंने निरीक्षण किया । साथ ही मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से कहा कि ड्रामा यूनिट को फिर से शुरू किया जाए ।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

इसके साथ ही यहां आने वाले मरीजों के परिजनों को कोई भी दिक्कत न हो इसका ख्याल रखें । उन्होंने साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान देने निर्देश दिए हैं । कलेक्टर विजय दयाराम के. ने कहा कि, मेडिकल अस्पताल परिसर में मरीजों के परिजनों के लिए लॉबी में बैठने के लिए व्यवस्था की जाए ।

साथ ही उनके उपयोग हेतु बाह्य भाग में शौचालय की व्यवस्था की जाए, जो कम शुल्क में उपयोग हेतु उपलब्ध हो । कलेक्टर ने मरीजों की अधिकता वाले वार्ड में वॉटर कूलर लगाने के भी निर्देश दिए हैं । कलेक्टर ने लैब से जांच रिपोर्ट समय सीमा में देने के लिए निर्धारित करने पर जोर दिया है ।

You cannot copy content of this page