Indian News : रायपुर | रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने गुरुवार को रेड क्रॉस सभाकक्ष में जिले के समस्त नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक ली | जहां वे लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.
कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरण आदि कार्यों की समीक्षा की | कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों के अपूर्ण होने के कारणों को पूछा और समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए |
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
इस दौरान कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि शहर के सभी पार्कों में व्यवस्था बेहतर करने की आवश्यकता है । उद्यान का पेवमेंट उबड़-खाबड़ न हो, शौचालय साफ हो और यदि किसी जगह अँधेरा है तो वहां रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए । बैठक में नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी व नगरीय निकाय अधिकारी शामिल थे ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153