Indian News : इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह ने रविवार देर शाम राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। जिसमें सक्त नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने एसडीएम के 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि यह अत्यंत चिंता का विषय है कि जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण की रैंकिंग बढ़ने की जगह काम हो रही है। इंदौर कलेक्टर जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग राजस्व प्रकरणों को लेकर शिकायत कर रहे हैं। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने छह माह पहले के लंबित राजस्व प्रकरणों में कोई कार्रवाई न होते देख एसडीएम का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी दिए हैं।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इसके साथ ही उन्होंने आदेश का पालन करने के लिए अधिकारियों को चेताया भी है। उन्होंने कहा कि अगर आगे से राजस्व प्रकरणों में लापरवाही पाई जाएगी तो संबंधित अधिकारी पर भी कार्रवाई होगी। बैठक में कलेक्टर ने कहा नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, नक्शा के प्रकरणों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिले की रैंकिंग नीचे जा रही है। राजस्व कार्यालों में एवजी व दलाल नहीं दिखें। लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इस बैठक में अपर कलेक्टर गौरव बेनल, राजेन्द्र रघुवंशी, रोशन राय, निशा बांगरे व अन्य अफसर मौजूद थे।

Read More >>>> PM Modi 20 फरवरी को करेंगे कवर्धा केन्द्रीय विद्यालय का वर्चुअल लोकार्पण | Chhattisgarh

You cannot copy content of this page